Rahane, who has been doing his homework for the tour, singled out left-arm fast bowler Neil Wagner as the bowler to watch out for after his recent exploits against Australia and prior to that, England. "Wagner did well in the recent series (27 wickets from last 4 Tests). You can't take just one name. As a batting unit, you've got to respect every bowler. "said Neil Wagner.
साल की शुरुआत में भारत को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से लिमिटेड ओवर की सीरीज की खेलनी है. चूँकि, होमग्राउंड पर टीम इंडिया ये सीरीज खेलने जा रही है. तो फिर चिंता की कोई बात नहीं. लेकिन, खिलाड़ियों की असल परीक्षा न्यूजीलैंड दौरे पर जाकर शुरू होगी. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. न्यूजीलैंड के कंडीशंस में सीरीज जीतना भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि ट्रेंट बोल्ट, साउदी और नील वैगनर की तिकड़ी काफी खतरनाक है. इस दौरे से पहले ही अजिंक्य रहाणे ने सभी बल्लेबाजों को चेताया है. रहाणे ने कहा है कि न्यूजीलैंड में वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च में बहुत तेज हवा चलती है, जिससे सतर्क रहने की जरूरत है.
#NeilWagner #TrentBoult #AjinkyaRahane